Happy Mother's Day: 'मां की दुआ जिन्दगी बना देगी...' इन खास मैसेज से करें मदर्स डे विश
AajTak
Happy Mother's Day 2022 Wishes: मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपनी मां को प्यार और इमोशन से भरे स्पेशल मैसेज भेजकर Mothers' Day Wish कर सकते हैं.
Happy Mother's Day 2022 Wishes and Messages in Hindi: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे आज यानी 8 मई को मनाया जा रहा है. बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं. मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. ऐसे में आप भी प्यार और इमोशन से भरे खास मैसेज के जरिए अपनी मां को मदर्स डे (Mother's Day) विश कर सकते हैं.
> 'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी, कभी भूल से भी 'मां' को ना रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!हैप्पी मदर्स डे!
> मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, जिंदगी में मां का होना जरूरी है, मां की दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है.Happy Mothers Day 2022
> मां के लबों पर कभी बद दुआ नहीं होती, बस एक मां है, जो कभी खफा नहीं होती.Happy Mothers Day wishes 2022!
> मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ, उंगलियां फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओHappy Mother's Day 2022
> सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार प्यार इतना, सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.Happy Mother's Day
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'