Happy Maha Shivratri 2022: इन संदेशों के जरिए अपनों को दें महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Zee News
Maha Shivratri 2022: 1 मार्च 2022 को हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक पर्व में से एक महा शिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) को देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है.
नई दिल्ली: Happy Maha Shivratri 2022: आज यानी मंगलवार (1 मार्च 2022) को हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक पर्व में से एक महा शिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) को देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महा शिवरात्रि पर व्रत रखा जाता है.
इस खास मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर शिवरात्रि के संदेशों (Shivratri Messages) का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ शुभ संदेश लेकर आए हैं. आप अपनों को यहां बताए जा रहे संदेशों को भेजकर शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.