![Happy Hug Day 2022: पार्टनर को गले लगाते हुए कहें ये बातें, रिश्ते में बढ़ जाएगा रोमांस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/02/11/1045049-hug.jpg)
Happy Hug Day 2022: पार्टनर को गले लगाते हुए कहें ये बातें, रिश्ते में बढ़ जाएगा रोमांस
Zee News
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ कपल्स के लिए हर दिन और रोमांटिक होता जा रहा है. अब शनिवार को हग डे मनाया जा रहा है. ऐसे में कपल्स अगर इस तरह अपने दिल की बयां करते हुए पार्टनर को गले लगाएंगे तो आपका दिन और रोमांटिक हो जाएगा.
नई दिल्ली: 'लग जा गले, के फिर ये हसीं रात हो न हो...' ऐसे ही कुछ खूबसूरत गानों के जरिए कपल्स अक्सर एक दूसरे के साथ अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं, वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए बहुत खास माना जाता है. इस सप्ताह का हर दिन कपल्स खूब एंजॉय करते हैं. 12 फरवरी को कपल्स हग डे सेलिब्रेट करते हैं.
ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से कुछ खूबसूरत लाइन्स के साथ अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्हें लगाएंगे तो, ये दिन आप दोनों के लिए और रोमांटिक हो जाएगा.
More Related News