
Happy Birthday Kapil Sharma: इस पाकिस्तानी शो का कॉपी है 'द कपिल शर्मा शो', कैसे आम इंसान से कॉमेडी किंग बने कपिल शर्मा?
AajTak
41 साल की उम्र में कपिल शर्मा कॉमेडी किंग बन चुके हैं. कम उम्र में वो बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपने जोक्स पर हंसाना जानते हैं. ये हुनर कपिल में बचपन से था, बस पहचान मिलने में थोड़ी देर लग गई. कपिल शर्मा के बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
'कपिल शर्मा' नाम ही काफी है. कपिल शर्मा एक मल्टीटैलेंटेड स्टार हैं, जिन्हें कॉमेडी, सिंगिंग और एक्टिंग सबकुछ आती है. वो इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिनके नाम से ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कपिल शर्मा के बारे में लिखने या पढ़ने चलो, तो जानने के लिए बहुत कुछ है. इसलिए कॉमेडियन की लाइफ की कहानी को चंद शब्दों में बयां करना थोड़ा मुश्किल है. कपिल शर्मा के बर्थडे पर आज उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ जरूरी और अनकही बातें जानते हैं.
कॉमेडी के बादशाह हैं कपिल शर्मा 41 साल की उम्र में कपिल शर्मा कॉमेडी किंग बन चुके हैं. कम उम्र में वो बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपने जोक्स से हंसाना जानते हैं. ये हुनर कपिल में बचपन से था, बस पहचान मिलने में थोड़ी देर लग गई. कपिल 24 साल के थे, जब उन्हें पंजाबी चैनल MH-1 के शो Hasde Hasande Ravo से टेलीविजन पर पहला ब्रेक मिला था. इसके बाद उन्होंने 2007 में 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के लिए ऑडिशन दिया.
इत्तेफाक देखिए जब कपिल ने 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का ऑडिशन अमृतसर में दिया, तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. पर जब वो वही ऑडिशन दिल्ली देने पहुंचे, तो सेलेक्ट हो गए. कपिल शर्मा ना सिर्फ ऑडिशन में सेलेक्ट हुए, बल्कि उस साल शो के विनर बनकर दुनिया के सामने आए. ये कपिल की पहली जीत थी. 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के बाद कपिल ने 'कॉमेडी सर्कस' सीजन 6 की ट्रॉफी भी अपने नाम की.
ये बस शुरुआत थी. कॉमेडी शो जीतने वाले कपिल 'छोटे मियां', 'झलक दिखला जा 6', 'उस्तादों के उस्ताद' जैसे कई शानदार शो में दिखाई दिए. पर कपिल की मंजिल अभी दूर थी. कपिल शर्मा को खुद का एक शो करना चाहते थे, लेकिन ये सब उनके लिए इतना आसान नहीं था.
कैसे मिला द कपिल शर्मा शो? एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' की शुरुआत को लेकर बात की थी. वो बताते हैं, कलर्स चैनल ने उन्हें 'झलक दिखला जा' होस्ट करने का ऑफर दिया था. शो के सिलसिले में वो बीबीसी प्रोडक्शन हाउस पहुंचे, जहां उनसे कहा गया कि वो मोटे हैं, उन्हें शो के लिए वजन कम करना होगा. ये सुनने के बाद कपिल ने कहा, 'आप लोग कॉमेडी शो क्यों नहीं बनाते?' इसके बाद कपिल से कॉमेडी शो का आईडिया मांगा गया.
कपिल शर्मा ने उस वक्त जल्दी में कह दिया कि उनके पास नए शो के लिए आईडिया है, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था. कपिल ने प्रोडक्शन हाउस से दो दिन का समय मांगा. दो दिन बाद कपिल, द कपिल शर्मा शो का आईडिया लेकर पहुंचे. चैनल को 70 मिनट का कंटेंट चाहिए था, लेकिन कपिल और उनकी टीम ने 120 मिनट का कंटेंट दिया. शुरुआत में शो सिर्फ 25 एपिसोड तक प्लान किया गया था, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी का आलम क्या है इससे अब दुनिया वाकिफ है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.