HAL, LIC, SBI की सेहत कैसी? पीएम मोदी बोले- विपक्ष जिसको गाली दे, खरीद लो... अच्छा ही होगा!
AajTak
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं उनके लिए ये गुरु मंत्र है. जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें, उसपर दांव लगा दीजिए. अच्छा ही हो जाएगा.
शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को भी ये गुरु मंत्र है. जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें, उसपर दांव लगा दीजिए. अच्छा ही हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर ये तंज तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अब पक्ष रखा. उन्होंने विपक्ष को हर तरह से घेरा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश तरक्की की राह पर है, देश की जनता को विश्वास हो गया है, ये सरकार उनके लिए काम कर रही है. लेकिन विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है, ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा.
बैंकिंग सेक्टर को लेकर पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कह रहे थे, बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो गया. मोदी सरकार की वजह से बैंक डूब रहे हैं. इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा और बैंकिंग सेक्टर ने अच्छा काम किया. सरकारी बैंकों का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा हो गया है.
उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी HAL को लेकर भली-बुरी बातें कही गईं. ऐसे माहौल बनाया गया कि एचएएल तबाह हो गया. लेकिन अब उसी HAL ने अपना सर्वाधिक रेवेन्यू जेनेरेट किया है और देश की शान बनकर उभरा है. आज देश के साथ-साथ विदेशों से भी HAL को ऑर्डर मिल रहे हैं.
LIC को लेकर भी लोगों को गुमराह किया गया. विपक्ष के लोगों ने कहा कि ये कंपनी डूब रही है और आम लोगों को पैसा बर्बाद हो जाएगा. लेकिन अब एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.