![Guru Randhawa 'डूब गए' Urvashi Rautela के प्यार में, रिलीज होते ही VIDEO ने मचाई धूम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/30/815279-doob-gaye.jpg)
Guru Randhawa 'डूब गए' Urvashi Rautela के प्यार में, रिलीज होते ही VIDEO ने मचाई धूम
Zee News
Doob Gaye Song Out: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की जोड़ी ने सामने आते ही सबका दिल जीत लिया है. इनका मोस्ट अवेटेड 'डूब गए' (Doob Gaye) सॉन्ग रिलीज होते ही दिलों पर छा गया है.
नई दिल्ली: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की रोमांटिक तस्वीरें कई दिन से सोशल मीडिया पर छाईं थीं. लोगों को बेसब्री से उनके म्यूजिक सिंगल 'डूब गए' (Doob Gaye) का इंतजार था. आज यह गाना रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. यह रोमांटिक गाना रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज हासिल कर चुका है. इस गाने 'डूब गए' (Doob Gaye Song) सॉन्ग में सिंगर व एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की जबर्दस्त जोड़ी नजर आ रही है. गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री हर जवां धड़कन को छूने का काम कर रही है. देखिए ये VIDEO...More Related News