
'Gulabo Sitabo' फेम एक्ट्रेस Farukh Jaffer का निधन, Amitabh संग जमी थी जोड़ी
Zee News
Farukh Jaffer Passed Away: 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) की एक्ट्रेस फारुख जफर का निधन हो गया है, फिल्म के रिलीज के बाद वह काफी चर्चा में रहीं थीं.
नई दिल्ली: फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) के बाद सुर्खियां बटोरने वालीं सीनियर एक्ट्रेस फारुख जफर (Farukh Jaffer) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. वह बीते कुछ दिनों से लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती थीं.
फारुख जफर (Farukh Jaffer) की बड़ी बेटी मेहरू जफर ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं थी. अक्टूबर महीने की शुरुआत में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद शुक्रवार की शाम को अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मेहरू ने कहा कि 'सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें 4 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ठीक नहीं थीं. उनके फेफड़े उस वक्त ऑक्सीजन लेने में असमर्थ थे जो उन्हें दी गई थी. शाम को करीब 6 बजे उनका निधन हो गया.'