GPT 4o Launch: इंसानों की तरह कर रहा है बात
AajTak
ChatGPT की भारी सफलता के बाद OpenAI ने एक नया AI मॉडल GPT-4o लॉन्च कर दिया है. यहां o का मतलब Omni है. कंपनी ने कहा है कि ये इंसान और कंप्यूटर के बीच के इंट्रैक्शन के लिए एक बड़ा कदम है. ये नया मॉडल रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो पर काम करता है.
More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.