Govinda बन गए 'जोरू का गुलाम', पत्नी सुनीता ने दौड़ा-दौड़ा करवाए अपने काम
Zee News
गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. यहां गोविंदा का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' कहे जाने वाले गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी फेमस है. जब भी दोनों कहीं साथ में नजर आते हैं तो फैंस के ठहाके गूंजना तय होता है. वहीं अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं कि गोविंदा 'हीरो नंबर वन' नहीं बल्कि 'जोरू के गुलाम' बन चुके हैं.
दरअसल, कुछ समय पहले गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में देखा गया था. अब इस शो का एक बैक स्टेज वीडियो सामने आया है, जिसमें सुनीता आराम से मिरर के सामने चेयर पर बैठी हैं और गोविंदा को ऑर्डर दे दे कर अपने काम करवा रही हैं. देखिए ये वीडियो...