Google के इस ऐप में आया अनजान कॉल को भी रिकॉर्ड करने का फीचर, ऐसे करें एनेबल
AajTak
Google का Phone ऐप अब अननोन फोन नंबर के कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड करेगा. Google ने अपने Phone ऐप में पिछले साल ही कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया था. ये नया फीचर Google Phone के लेटेस्ट ऐप में उपलब्ध होगा.
Google का Phone ऐप अब अननोन फोन नंबर के कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड करेगा. Google ने अपने Phone ऐप में पिछले साल ही कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया था. ये नया फीचर Google Phone के लेटेस्ट ऐप में उपलब्ध होगा. XDA Developers की एक रिपोर्ट के अनुसार Google ने इस फीचर की टेस्टिंग जनवरी से ही शुरू कर दी थी. ये फीचर आपके Google Phone में उपलब्ध है या नहीं इसे आप चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Phone ऐप ओपन करना होगा. Google Phone ऐप में तीन डॉट पर मेन्यू पर क्लिक करके सेटिंग सेलेक्ट करें. यहां पर उपलब्ध ऑप्शन्स में से देखे कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मौजूद है या नहीं.More Related News