Google का गजब फीचर, कहां होते हैं सबसे ज्यादा सड़क हादसे? मिल जाएगा नोटिफिकेशन
AajTak
Google ने लोगों को रोड एक्सिटेंड से बचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. इसमें यूजर्स को एक नया फीचर दिया जाएगा, जो कार ड्राइवर को सबसे ज्यादा एक्सिडेंट वाले इलाकों के बारे में बताएगा और उनसे दूर रहने की भी सलाह देगा. दरअसल, Waze Navigation में नया फीचर शामिल होने जा रहा है, जो ड्राइवर्स के काम आएगा. ये फीचर कार ड्राइवर को आगे आने वाले Accident Prone Area के बारे में बताएगा.
Google के नेविगेशन ऐप्स Google Maps का यूज़ आपने जरूर किया होगा. इसका इस्तेमाल कई लोग ट्रैफिक-जाम से निजात पाने और नई जगह पर रास्ते खोजने आदि में करते हैं. क्या आप गूगल के दूसरे नेविगेशन ऐप के बारे में जानते हैं, जिसका नाम Waze नेविगेशन ऐप है. गूगल के इस ऐप को नया फीचर मिलने जा रहा है, जो कई लोगों के लिए लाइफ सेविंग फीचर साबित हो सकता है.
दरअसल, Waze Navigation में नया फीचर शामिल होने जा रहा है, जो ड्राइवर के काम आएगा. ये फीचर कार ड्राइवर को आगे आने वाले Accident Prone Area के बारे में नोटिफिकेशन की मदद से बताएगा. Accident Prone Area, वो जगह होती है, जहां एक साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.
Waze का यह फीचर वेज कम्युनिटी द्वारा शेयर की गई जानकारी के आधार पर डेटा इकट्ठा करेगा. जब भी यूजर्स एक एक्टिडेंट की जानकारी देगा, तो उस लोकेशन, डेट और एक्सिडेंट की जानकारी को सेव कर लेगा. ऐसे में App पता करेगा कि सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट किन इलाकों में होते हैं.
ये भी पढ़ेंः Google Pixel 7a पर धांसू ऑफर, मिल रहा 12500 रुपये बचाने का मौका, यहां जानें कहां और कैसे
इसके बाद जब भी Waze App का इस्तेमाल करने वाला यूजर्स उस रास्ते पर कार चलाएगी, तो स्क्रीन पर एक पॉपअप नजर आएगा. यह पॉपअप उस इलाके के रोड एक्सिडेंट वाले स्पॉट की जानकारी देगा. साथ ही यह उस जगह होने वाले हादसों के नंबर को भी बता सकेगा. ऐसे में कार चालक रास्ता बदल भी सकते हैं, या फिर उस एरिया में ज्यादा सावधानी बरतेंगे.
Google ने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि रोड एक्सिडेंट पूरी दुनिया में मृत्यु का आठवां सबसे बड़ा कारण है. Waze App पर ग्लोबली स्तर पर हर 2 सेकेंड में एक रोड एक्सिडेंट रिपोर्ट किया जाता है.