
Golden globe 2023: RRR फिल्म के गाने 'Naatu Naatu' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड
AajTak
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में एसएस राजामौली की ब्लॉक बस्टर फिल्म RRR ने बड़ा कारनाम कर दिया है. फिल्म के गाने Natu Natu को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. गोल्डन ग्लोब को ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है. इसे हॉलीवुड फॉरेन प्रेस असोसिएशन आयोजित करता है.
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.