
Golden globe 2023: 'Naatu Naatu' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड, आलिया- अजय देवगन ने लुटाया टीम पर प्यार
AajTak
सोशल मीडिया पर जैसे ही 'नाटू नाटू' सॉन्ग को लेकर यह न्यूज सामने आई, फैन्स खुश हो उठे. सुपरस्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण समेत पूरी RRR टीम को बधाई दी. चिरंजीवी शायद पहले एक्टर हैं, जिन्होंने इसपर खुशी जाहिर की.
एसएस राजामौली की मैगमन ओपस फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. केवल फिल्म ने ही नहीं, बल्कि इस गाने ने भी इतिहास रच डाला है. इंडिया के पास दो दशक बाद यह अवॉर्ड आया है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां फिल्म की स्टार कास्ट खुशी से झूमती नजर आ रही है.
अवॉर्ड सेरेमनी में राम चरण, जूनियर एनटीरआर और एसएस राजामौली उपस्थित रहे. बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है. यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं.
ट्विटर पर फैन्स दे रहे बधाइयां सोशल मीडिया पर जैसे ही 'नाटू नाटू' सॉन्ग को लेकर यह न्यूज सामने आई, फैन्स खुश हो उठे. सुपरस्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण समेत पूरी RRR टीम को बधाई दी. चिरंजीवी शायद पहले एक्टर हैं, जिन्होंने इसपर खुशी जाहिर की. ट्विटर पर लिखा, "कितनी शानदार और ऐतिहासिक अचीवमेंट है ये हम सभी के लिए. गोल्डन ग्लोब- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर अवॉर्ड एमएम कीरावानी गारू. आपके आगे हम सभी नतमस्तक करते हैं. आरआरआर मूवी टीम को ढेर सारी बधाई. भारत को आप सभी पर गर्व है. नाटू नाटू." इसके साथ ही चिंरजीवी ने डांस करने वाली इमोजी भी बनाई.
What a Phenomenal, Historic Achievement !!!! 👏👏👏👏 Golden Globes Best Original Song - Motion Picture Award to @mmkeeravaani garu !! Take a Bow!🙏 Heartiest Congratulations Team @RRRMovie & @ssrajamouli !! India is proud of you! 🎉🎉 #NaatuNaatu 🕺🕺 pic.twitter.com/gl7QjMkJtZ
INDIAAAAAAAA…. THIS IS THE BEST NEWS to WAKE UP TO!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#NaatuNaatu becomes the first ever Asian song to win a #GoldenGlobes . 🤘🏻🌋 #RRRMovie pic.twitter.com/LXHZqhmNaY
Pure joy ☺️ Great to see India on the global stage again 🇮🇳 #NaatuNaatu #RRRMovie https://t.co/yPMIvmdtNv

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.