Gold Silver Price: सोने के साथ चांदी के भी बढ़े भाव, आज बजार में इस रेट बिकेगा मेटल
Zee News
आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में कोई ख़ास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,300 रुपये है. तो, वहीं बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 63,590 रुपये हैं.
Gold and Silver Price on 16th January 2024: आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में कोई ख़ास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,300 रुपये है. तो, वहीं बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 63,590 रुपये हैं. बता दें कि कल और आज में सोने-चांदी के भाव में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. जानिए किस शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव...
Chess Championship Prize Money: भारत के शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराजू 2024 FIDE विश्व चैम्पियनशिप जीतकर स्वदेश लौट आए हैं. उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में ₹11.45 करोड़ मिलेंगे, लेकिन उनकी कमाई पर लगभग 39-42% कर लगेगा. तमिलनाडु के सीएम ने ₹5 करोड़ के इनाम की भी घोषणा की, जो संभावित रूप से कर के अधीन है.
Time restrictions on video game: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर पाबंदी में फिलहाल वीडियो गेम और ऑनलाइन गेम मंचों को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन हम पूर्वानुमान लगा सकते हैं कि नाबालिगों के वीडियो गेम खेलने पर प्रतिबंध के लिए चीन द्वारा आयु सत्यापन प्रौद्योगिकियों के बड़े पैमाने पर उपयोग को देखकर ऑनलाइन प्रतिबंध लागू करना कैसे काम (नहीं) कर सकता है.