![Gold Price Today: लगातार गिर रहे सोने के दाम, आज 9000 रुपये तक सस्ता मिल रहा गोल्ड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/09/29/1344613-gold-price-zee-hindustan.png)
Gold Price Today: लगातार गिर रहे सोने के दाम, आज 9000 रुपये तक सस्ता मिल रहा गोल्ड
Zee News
Gold Price 29 September 2022: गुरुवार को भी गोल्ड अपनी रिकॉर्ड हाई प्राइस से लगभग 9 हजार रुपये नीचे ही चल रहा है. यानी इस लिहाज से भी देखा जाए तो त्योहारों से पहले गोल्ड खरीदने का आज बेहद सुनहरा मौका है.
नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी गुरुवार को गोल्ड के दाम जारी कर दिए गए हैं. पिछले हफ्ते और इस हफ्ते में भी गोल्ड के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी था. गुरुवार को भी गोल्ड अपनी रिकॉर्ड हाई प्राइस से लगभग 9 हजार रुपये नीचे ही चल रहा है. यानी इस लिहाज से भी देखा जाए तो त्योहारों से पहले गोल्ड खरीदने का आज बेहद सुनहरा मौका है.
आज क्या है 22 कैरेट सोने का भाव
More Related News