Gmail पर कहां से आया है अनजान Email, इस Trick से तुरंत लगाएं पता
Zee News
यूजर्स Facebook के जरिए भी ईमेल से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. बार-बार आपको कहीं से Email आ रहे हैं तो आप Email Id कॉपी करने के बाद फेसबुक सर्च बार में जाकर सर्च कर सकते हैं.
नई दिल्ली: हम सभी Email भेजने के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब अचानक हमें कोई ऐसा Email आता है, जिसके बारे में हमें पता ही नहीं होता है तो हमारे मन में यह जिज्ञासा होती है कि आखिरकार ये Email कहां से आया होगा. यहां हम आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा पाएंगे कि Email का एड्रेस और लोकेशन क्या है. Website से लगाएं पता आप Pipl और Spokio वेबसाइट की मदद से यह काम कर सकते हैं. इन Websits के जरिए Email की सेंडर लोकेशन समेत कई अन्य जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी.More Related News