![Giorgia Andriani के घर में एक पिज्जा स्लाइज पर हुआ वॉर, रेफरी बनीं एक्ट्रेस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/947060-gorgia.jpg)
Giorgia Andriani के घर में एक पिज्जा स्लाइज पर हुआ वॉर, रेफरी बनीं एक्ट्रेस
Zee News
Giorgia Andriani Funny Video: एक्ट्रेस के घर में एक अजीब मुसीबत नजर आ रही है. उससे निपटने के लिए वह खुद रेफरी बनी हैं.
नई दिल्ली: जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) हमेशा अपने सबसे क्यूट वीडियो और अपने हॉट पोज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने सोशल मीडिया पर हमेशा मजेदार वीडियो (Funny Video) पोस्ट करके अपने फैंस को ठहाके लगाने का मौका दिया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस रेफरी बनी नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील अपलोड की है जो वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह पिज्जा के आखिरी टुकड़े पर लड़ाई को सुलझाने के लिए एक क्यूट रेफरी के रूप में दिखाई दी. दरअसल जॉर्जिया के साथ दो मुक्केबाज भी नजर आ रहे हैं. जिन्हें दूर करती हुई एक्ट्रेस की हालत खराब होती दिख रही है. देखिए ये वीडियो...