Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई को आया होश लेकिन क्या खो गई आवाज! विराट को लेगा सदमा
Zee News
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई की सर्जरी के बाद वह इशारे से विराट को बुलाएगी, लेकिन विराट को सई हालत देखते ही शॉक लगने वाला है.
नई दिल्ली: परिवार, प्यार और रिश्तों के बीच घूमने वाला टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब एक बड़ा खतरनाक ट्विस्ट सामने आने वाला है. शो में अब तक हमने देखा कि सई के साथ एक बड़ा हादसा होने के बाद उसके सिर में जानलेवा चोट लगी है, जिसकी सर्जरी हो रही है. सई की बीमारी के बाद पाखी, सम्राट और विराट के बीच काफी तमाशा हो रहा है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देखकर दर्शकों के दिल भर आएंगे.
हम देखेंगे कि विराट और पुलकित में एक बार फिर जमकर बहस होती है. विराट पुलकित से गुजारिश करता है कि वह सई की हर अपडेट उसे देता रहे. लेकिन पुलकित उसे खरीखोटी सुनाता है. वह कहता है कि उसे सब पता है कि सई घर से क्यों जाना चाह रही थी. जिसके बाद विराट अपना फैसला सुनाता है कि सई अगर उसकी शक्ल नहीं देखना चाहती तो वह भी सई को अपना चहेरा नहीं दिखाएगा. लेकिन वह उसके ठीक होने तक वह हॉस्पिटल से कहीं नहीं जाएगा. वह पुलकित के आगे विनिती करता है कि वह उसे सई की खबर देता रहे.