
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: विराट के सामने सच्चाई लेकर आएगी सई, पकड़ा जाएगा सम्राट का झूठ
Zee News
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों सम्राट की वापसी को लेकर घमासान चल रहा है. सई और सम्राट की मुलाकात हो चुकी है और अब विराट भी सम्राट से मिलेगा, लेकिन वो उसे पहचानने से मना कर देगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि चव्हाण परिवार में इस बात को लेकर काफी उदासीनता है कि सम्राट अब तक घर नहीं लौटा है. पाखी अपने घर जाने का फैसला लेती है. दूसरी तरफ सई की मुलाकात सम्राट से हो जाती है और वो खुशी के मारे फूली नहीं समाती. सई विराट को बताती है कि उसकी मुलाकात सम्राट से हुई है. आज आप देखेंगे पाखी अपनी मां से कहेगी कि सम्राट कभी वापस नहीं आएगा. वो इस घर में नहीं रह सकती, उसकी जिंदगी बद से बदतर हो गई है. पाखी की मां उसे आगे बढ़ने के लिए कहेगी. इस पर पाखी की सास भी उसे आगे बढ़ने की ही सलाह देगी. पाखी घर से जाने का फैसाला लेगी, इस पर भवानी उसे कुछ दिन और रुकने के लिए कहेगी. पाखी भवानी की बात नहीं टाल पाएगी.More Related News