
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: भवानी लेगी घर छोड़ने का फैसला, पूरे परिवार को अपने इशारे पर नचाएगी सई
Zee News
कॉम्पटीशन के बाद सई का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वो धीरे-धीरे भवानी, ओमी और निनाद (Bhavani Omi And Ninad) को कंट्रोल करने की कोशिश करती है. यह देख भवानी को अच्छा नहीं लगता है और वो घर छोड़ने का फैसला करती है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आपने अब तक देखा कि सई कॉलेज में अपनी जीत का सारा श्रेय भवानी को दे देती है. भवानी भी खुशी-खुशी इस सम्मान को स्वीकार कर लेती है. लेकिन घर आने के बाद एक बार फिर भवानी, ओमी और निनाद के तेवर पहले जैसे हो जाएंगे. आज आप देखेंगे कि पाखी एक बार फिर सई के खिलाफ घरवालों को भड़काने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ सई की सास उसे बहुत सपोर्ट करती है. सई भवानी (SaiBhavani) को बोलती है कि वो भी उसके साथ डांस सीखे, जिसे सुन घरवाले हैरान हो जाते हैं और निनाद एक बार फिर सई के झूठ के लिए उसे ताना मारता है.More Related News