
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: एनिवर्सिरी पर विराट को खूब खरी-खोटी सुनाएगी सई, रिश्ता तोड़ने की कहेगी बात
Zee News
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सई और विराट की शादी को एक साल हो गया है और इसी खुशी में विराट सई को लेकर महाबलेश्वर गया है. विराट के लिए एनिवर्सिरी का सरप्राइज भारी पड़ने वाला है. सई रिश्ते को लेकर अपनी सारी कड़वाहट बयां कर देगी, जो विराट को तोड़कर रख देगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि विराट सई को लेकर महाबलेश्वर गया है. विराट कई बार कोशिश करता है कि वो सई से अपने दिल की बात बोल दे लेकिन नहीं कह पाता है. उल्टा सई अपने में ठान लेती है कि वो अब पाखी और विराट को मिलवाकर ही रहेगी. शो में समर की भी एंट्री हो चुकी है. आज आप देखेंगे कि सम्राट बच्चों के साथ वैन में नजर आएगा और दूसरी तरफ विराट सई के साथ कार में होता है, दोनों एक-दूसरे के करीब आकर भी अलग हो जाते हैं. दूसरी तरफ पाखी को घरवाले सहारा देते हैं और उसे समझाने की कोशिश करते हैं. विराट सई के लिए सरप्राइज प्लान करता है और मोहित और सनी सई को सरप्राइज देने पहुंच जाते हैं.More Related News