
Genelia D'Souza से यूजर ने कहा- अश्लील आंटी, भद्दे कमेंट पर ऐसा था रिएक्शन
Zee News
Pinch 2: अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो 'पिंच 2' में इस बार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डीसूजा (Genelia D'Souza) मेहमान बने. यहां जेनेलिया अपने लिए आए कुछ कमेंट सुनकर स्तब्ध रह गईं.
नई दिल्ली: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डीसूजा (Genelia D'Souza) बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी पोस्ट्स के जरिए सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऐसे में कई बार दोनों ट्रोल के निशाने पर भी आ ही जाते हैं. इस बार ये दोनों अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो 'पिंच 2' (Pinch 2) में ऐसे ही कुछ ट्रोल को जवाब देने जा रहे हैं.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये कपल अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ बैठा नजर आ रहा है. ऐसे में दोनों ही ट्रोल करने वालों के भद्दे कमेंट्स पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एपिसोड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अरबाज खान एक कमेंट ऐसा पढ़ते हैं जिसमें जेनेलिया को एक ऐसा कमेंट पढ़कर सुनाते हैं जिसके बाद कुछ देर के लिए जेनेलिया के चेहरे से रंग उड़ जाता है. देखिए ये वीडियो...