![Gauhar Khan ने शेयर किया बेडरूम का वीडियो, जैद का अंदाज देखकर रह जाएंगे दंग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/826975-gauhar-khan.jpg)
Gauhar Khan ने शेयर किया बेडरूम का वीडियो, जैद का अंदाज देखकर रह जाएंगे दंग
Zee News
वीडियो गौहर और जैद दरबार (Zaid Darbar) के बेडरूम का है जिसमें दोनों बहुत कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैद ने बनयान और शॉर्ट्स पहन रखा है जबकि गौहर भी कैजुअल्स में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो गौहर और जैद दरबार (Zaid Darbar) के बेडरूम का है जिसमें दोनों बहुत कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं. जैद ने बनयान और शॉर्ट्स पहन रखा है जबकि गौहर भी कैजुअल्स में नजर आ रही हैं. लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है फैंस के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. एक प्यार ऐसा भी वीडियो में जैद दरबार (Zaid Darbar) गौहर खान (Gauhar Khan) के सिर के पास अपने पैर रखे नजर आ रहे हैं. खुद गौहर भी इस वीडियो में अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. वीडियो के कैप्शन में गौहर खान (Gauhar Khan) ने लिखा, 'एक प्यार इस तरह का.' वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) का गाना बज रहा है और रोमांटिक ट्रैक के साथ वियर्ड सिचुएश की ये कैमिस्ट्री काफी कमाल की लग रही है.More Related News