Gandhi Jayanti 2022 Wishes: इन Status और Quotes के साथ करिए बापू को याद, अपने प्रियजनों को दें ऐसे बधाई
Zee News
Gandhi Jayanti 2022 Wishes: गांधी जयंती के खास मौके पर अपने परिवार सदस्यों और दोस्तों को भी इस दिन की शुभकामनाएं देना न भूले. इसके लिए आप इन संदेशों के साथ भी बापू को याद कर सकते हैं.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी अपने विचारों के जरिए आज भी हर शख्स के दिल में जिंदा हैं. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में गांधी जी की इस साल 153वीं जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने अहिंसा के साथ ही भारत में स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दिखाई. गांधी जी पर काफी कुछ लिखा, कहा, सुना और पढ़ा गया है, जो हमेशा कम ही लगता है. आज उनकी जयंती के मौके पर जरिए उन्हें एक बार फिर कुछ खूबसूरत संदेशों के साथ याद कर लिया जाए.
1. शक्ति दो प्रकार की होती है, एक दंड के डर से उत्पन्न होती है और दूसरी प्यार से, प्यार की शक्ति हमेशा हजार गुना ज्यादा प्रभावी होती है. गांधी जयंती की शुभकामनाएं