
Gajendra Verma ने मन्नारा चोपड़ा संग मचाया धमाल, 'ना होना तुमसे दूर' को मिले लाखों व्यूज
Zee News
सुपरहिट सॉन्ग 'तेरा घाटा' फेम सिंगर गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) का नया गाना भी जबर्दस्त वायरल हो रहा है. डॉ. प्रांजल खेवलकर द्वारा निर्मित सॉन्ग 'ना होना तुमसे दूर' (Na Hona Tumse Door) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने को एक दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
नई दिल्ली: सुपरहिट सॉन्ग 'तेरा घाटा' फेम सिंगर गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) का नया गाना भी जबर्दस्त वायरल हो रहा है. डॉ. प्रांजल खेवलकर द्वारा निर्मित सॉन्ग 'ना होना तुमसे दूर' (Na Hona Tumse Door) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने को एक दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसलिए इस गाने को महज 5 दिन में 25 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में गजेंद्र के साथ एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) रोमांस करती दिख रही हैं. इस सॉन्ग वीडियो में मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) की खूबसूरती लव स्टोरी के साथ कश्मीर की सुंदर वादियां भी लोगों को पसंद आ रही हैं. इस गाने को हसीन फिजाओं में फिल्माया गया है, जो इसे और भी रोमांटिक टच देता है.More Related News