![Gadar की कहानी सुनकर डर गए थे Govinda, दिमाग में थे 'पाकिस्तान' से जुड़े ये सवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/848509-govinda.jpg)
Gadar की कहानी सुनकर डर गए थे Govinda, दिमाग में थे 'पाकिस्तान' से जुड़े ये सवाल
Zee News
15 जून साल 2001 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. बहुत से लोगों का मानना है कि सनी देओल (Sunny Deol) से पहले गोविंदा (Govinda) को इस फिल्म में साइन किया गया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर - एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए हाल ही में 20 साल हो गए हैं. 15 जून साल 2001 में रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. बहुत से लोगों का मानना है कि सनी देओल (Sunny Deol) से पहले गोविंदा (Govinda) को इस फिल्म में साइन किया गया था. हालांकि सच ये है कि ऐसा नहीं था. निर्देशक अनिल शर्मा ने इस बारे में खुलकर बातचीत की. गोविंदा नहीं थे पहली चॉइज बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया, 'गोविंदा (Govinda) को 'गदर - एक प्रेम कथा' के लिए कभी भी साइन नहीं किया गया था.' उन्होंने बताया कि गोविंदा (Govinda) को उन्होंने गदर की कहानी सुनाई थी लेकिन उन्हें फाइनल नहीं किया गया था. इसी तरह फीमेल लीड रोल के लिए उन्होंने काजोल और अन्य तमाम एक्ट्रेसेज से संपर्क किया था.More Related News