
Funny Video: शहनाज गिल ने कमरे में देखा शेर, दहाड़ सुन एक्ट्रेस की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम
Zee News
Shehnaaz Video: शहनाज गिल ने 'बिग बॉस' से पहचान बनाईं और क्यूटनेस से सबका दिल जीता. वो हमेशा अपनी प्रेजेंस से सबको हैरान करती हैं. ऐसे में हाल ही में उनका एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: शहनाज गिल इन दिनों दुबई घूमने का मजा ले रही हैं. वहां से उनकी तस्वीरें और वीडियोज देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर शहनाज की क्यूटनेस से ओवरलोड वीडियो सोशल मीडिया पर आया है उसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
वैसे दुबई की खासियत है कि वहां पर लोग पालतू के तौर पर शेर, चीता और बाज जैसे पशु पक्षियों को रखना पसंद करते हैं. ऐसे में दुबई में एक कमरे में शेर का एक नन्हा बच्चा टहल रहा था. शहनाज को जब वो बच्चा दिखाने उनके दोस्त ले गए तो वो वाहेगुरू वाहेगुरू चिल्लाते हुए कमरे से उल्टे पांव भाग जाती हैं.
More Related News