
Free Fire के भारत में बैन होने से कंपनी को भारी नुकसान, डूब गए इतने हजार करोड़ रुपये
AajTak
Free Fire Banned in India: बैटल रॉयल गेम Free Fire के भारत में बैन होने से इसकी पैरेंट कंपनी Sea Ltd को काफी बड़ा झटका लगा है. कंपनी को हजारोंं करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है. इसके बैन होते ही पैरेंट कंपनी Sea Ltd को जोरदार झटका लगा है. Sea Ltd के डेली मार्केट ड्रॉप वैल्यू 16 बिलियन डॉलर (लगभग 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये) कम हो गई है. इनवेस्टर्स को लग रहा है बैन से कंपनी की परेशानी बढ़ने वाली है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!