France New PM: कौन हैं फ्रांस के नए प्रधानमंत्री Gabriel Attal, जो खुद को बता चुके हैं Gay
Zee News
France New PM Gabriel Attal: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने 34 साल के गेब्रियल अटल को नया प्रधानमंत्री बनाया है. गेब्रियल अटल फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं.
नई दिल्ली: France New PM Gabriel Attal: फ्रांस को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. 34 साल के गेब्रियल अटल यहां के नए प्रधानमंत्री होंगे. वो फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं, उनकी उम्र केवल 34 साल है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मंगलवार को गेब्रियल अटल को नए प्रधानमंत्री के रूप में नामिल किया. इससे पहले गेब्रियल अटल सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
More Related News