Film Wrap: मां बनीं यामी गौतम ने दिया बेटे को जन्म, बेबी बंप संभाले वोट डालने पहुंचीं दीपिका पादुकोण
AajTak
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ खास हुआ. आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई की सड़कों पर दिखाई दी. दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह संग वोट डालने पहुंचीं. एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ खास हुआ. आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई की सड़कों पर दिखाई दी. दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह संग वोट डालने पहुंचीं. एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. दीपिका को चलने में भी दिक्कत आती दिखी, इसलिए वो संभल कर चलती दिखीं. रणवीर ने उनका हाथ पकड़े रखा. वहीं यामी गौतम ने गुड न्यूज दी. यामी और आदित्य धार ने अपनी लाइफ में बेटे का वेलकम किया. कपल ने बेटे का नाम भी स्पेशल रखा है. पढ़ें बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...
शाहरुख ने परिवार संग डाला वोट, फैन्स ने पूछा- अबराम यहां क्या कर रहा है?
मुंबई में आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान चल रहा है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने वोटिंग की. शाहरुख खान अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे. कड़ी सिक्योरिटी के बीच एक्टर ने पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटे आर्यन के साथ मतदान किया. परिवार के साथ शाहरुख बाहर निकले तो साथ में 11 साल के अबराम को भी यूजर्स ने नोटिस किया. अबराम को देख यूजर्स चौंक गए क्योंकि मतदान केंद्र एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ वोट डालने वाला व्यक्ति ही जा सकता है. ऐसे में शाहरुख का छोटे बेटे अबराम को वोटिंग बूथ तक लाना यूजर्स को अखर रहा है. कह रहे हैं- अबराम यहां क्या कर रहा है.
बेबी बंप संभालते हुए वोट डालने पहुंचीं दीपिका, चलने में हुई परेशानी, रणवीर ने संभाला
पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी वोट किया. पोलिंग बूथ के बाहर दोनों को देखते ही पैप्स ने घेर लिया.
बधाई हो! एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे का रखा संस्कृत में ये खास नाम
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.