
Film Wrap: प्रेग्नेंट श्लोका मेहता ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वरुण धवन ने ऑन-स्टेज मॉडल को किया किस
AajTak
फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन एंटरटेनमेंट में क्या खास हुआ. वरुण ने शनिवार को हुए नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद संग डांस किया. वो जीजी को अपनी गोद में उठाकर नाचे और उन्हें Kiss भी किया. वहीं इवेंट में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खास लुक में नजर आईं.
फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन एंटरटेनमेंट में क्या खास हुआ. वरुण ने शनिवार को हुए नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद संग डांस किया. वो जीजी को अपनी गोद में उठाकर नाचे और उन्हें Kiss भी किया. वहीं इवेंट में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खास लुक में नजर आईं. श्लोका मेहता ग्रीन कलर के हल्टर नेकलाइन टॉप और क्रीमी स्कर्ट में दिखीं.
Kapil Sharma: जब किन्नर बनकर कपिल शर्मा ने किया पहला शो, इंग्लिश गाना गाकर जीती थी ट्रॉफी कपिल शर्मा ने अपने शोज के दौरान अपने थिएटर के दिनों का हमेशा जिक्र किया है. बता दें, कॉलेज के दिनों से ही कपिल अमृतसर के थिएटर ग्रुप से जुड़े थे. उन दिनों कपिल की इस एक्टिंग कला को परखने वाले थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम ग्रोवर थे. वक्त बीतने के साथ कपिल और विक्रम करीबी दोस्त भी बन गए. आज विक्रम कपिल के उन दोस्तों में शुमार हैं, जिनका अगर रात के दो बजे भी कॉल आ जाए, तो कपिल मिस नहीं करते हैं. विक्रम हमसे कपिल के थिएटर की दिनों की कई दिलचस्प यादें शेयर करते हैं.
NMACC इवेंट में आए ये सेलेब्स, पहुंचे सलमान, एक्स- गर्लफ्रेंड भी हुईं शामिल, देखें Photos नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी सक्सेसफुल रहा. इस ग्रैंड इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. हर कोई अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आया. इवेंट के दूसरे दिन की थीम थी 'इंडिया इन फैशन'. इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सलमान खान, न्यासा देवगन, काजोल, ऋतिक रोशन से लेकर शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना समेत कई दिग्गज शामिल हुए. आइए बताते हैं, कौन क्या पहनकर आया था.
अंबानी की पार्टी में वरुण धवन ने सुपरमॉडल को किया Kiss, गोद में उठाकर नाचने पर हुए ट्रोल, Video
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. वरुण ने शनिवार को हुए नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद संग डांस किया. वो जीजी को अपनी गोद में उठाकर नाचे और उन्हें Kiss भी किया. इसके चलते वरुण को खरी-खरी सुननी पड़ रही है. इसे लेकर उन्होंने एक्टर ने सफाई भी दी है.
दूसरी बार मां बनने वाली हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.