
Film Wrap: गोविंदा का दिमाग घूम गया है- बोले पहलाज, करीबी दोस्त हैं रणबीर कपूर-फवाद खान
AajTak
फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या खास हुआ. फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा को सनकी बता दिया है. उन्होंने कहा कि गोविंदा के दिमाग का डिस्क घूम गया और लैंग्वेज हिंदी से इंग्लिश में चली गई है. निहलानी ने बताया कि उन्होंने साउथ के बड़े डायरेक्टर के. बालाचंदर की रजनीकांत स्टारर फिल्म के राइट्स खरीदे थे, जिसमें वो डबल रोल में थे. और जब उन्होंने रीमेक बनाना शुरू किया तो अजीब-अजीब चीजें होने लगीं, जैसे गोविंदा ने दावा किया कि वो बेहोश हो रहे हैं.
फिल्म रैप में देखें मंगलवार के दिन क्या खास हुआ. फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा को सनकी बता दिया है. उन्होंने कहा कि गोविंदा के दिमाग का डिस्क घूम गया और लैंग्वेज हिंदी से इंग्लिश में चली गई है. निहलानी ने बताया कि उन्होंने साउथ के बड़े डायरेक्टर के. बालाचंदर की रजनीकांत स्टारर फिल्म के राइट्स खरीदे थे, जिसमें वो डबल रोल में थे. और जब उन्होंने रीमेक बनाना शुरू किया तो अजीब-अजीब चीजें होने लगीं, जैसे गोविंदा ने दावा किया कि वो बेहोश हो रहे हैं. वहीं फवाद ने बताया है कि भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हों, मगर बॉलीवुड में अपने दोस्तों के साथ वो अभी भी बातचीत करते रहते हैं और बाहर मिलने का प्लान भी बनता रहता है. वो रणबीर कपूर के अच्छे दोस्त हैं.
बन रही है 'सोल्जर 2' अगले साल शुरू होगा शूट, बॉबी देओल-प्रीति जिंटा फिर आएंगे साथ? प्रोड्यूसर ने दिया जवाब
अपने वक्त में बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश थ्रिलर फिल्मों में से एक 'सोल्जर, ने बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी. अब जब 'एनिमल' की कामयाबी के बाद बॉबी का जनता में क्रेज फिर से तगड़ा हो गया है, तो लोग 'सोल्जर' का सीक्वल देखने की डिमांड करते रहते हैं. बॉबी देओल के ऐसे फैन्स के लिए अब एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है.
गोविंदा ने किया था हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' रिजेक्ट करने का दावा, पहलाज निहलानी बोले 'उसके दिमाग का डिस्क घूम गया'
90s में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे गोविंदा का एक दावा आज भी फैन्स के बीच चर्चा में रहता है. 2019 में एक टीवी प्रोग्राम में गोविंदा ने दावा किया था कि उन्होंने टॉप हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की, सबसे कमाऊ ग्लोबल फिल्मों में से एक 'अवतार' में एक रोल रिजेक्ट किया था.
रणबीर कपूर से है पाक एक्टर फवाद खान की गहरी दोस्ती, एनिमल पर बोले- देखने का वक्त नहीं...

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.