
FIGHTER के लिए Hrithik Roshan के साथ Deepika Padukone फाइनल, पहली बार दिखेंगे ऐसे फाइट सीक्वेंस
Zee News
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस वाली फिल्म फाइटर को लेकर कई सारी चीजें अब साफ हो गई हैं. फिल्म में ऋतिक के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फाइटर (Fighter) का अनाउंसमेंट तो काफी पहले किया जा चुका था लेकिन इसके बाद से इस फिल्म से जुड़ा कोई अपडेट नहीं आ रहा था. हालांकि मेकर्स ने अब फिल्म से जुड़ी काफी सारी नई चीजें फाइनल कर दी हैं. फिल्म में लीड रोल तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ही प्ले करेंगे लेकिन इससे जुड़ी बाकी चीजें काफी दिलचस्प हैं. HRITHIK - DEEPIKA - SIDDHARTH ANAND FILM... salutes the valour, sacrifice, patriotism of our armed forces Designed for a global audience Will be shot at locations across the world 2022 release BIGGG NEWS... HRITHIK - DEEPIKA IN SIDDHARTH ANAND'S NEXT 'FIGHTER'... and will star in ’s first aerial action franchise ... Directed by ... Produced by , Mamta Anand, Ramon Chibb and Anku Pande. ऋतिक के अपोजिट होंगी दीपिका ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया है कि सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Shukla) की इस मेगा मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ ही संभालेंगे और ये भारत की पहली एयर एक्शन फ्रेंचाइजी होगी. यानि फिल्म में हवा में लड़ने के फाइट सीक्वेंस भारी तादात में दिखाए जाएंगे. — taran adarsh (@taran_adarsh)More Related News