Festive Season: इस बार 10 में से 7 लोग करेंगे ज्यादा खर्च, सोना सस्ता... और भी हैं कारण
AajTak
नवरात्र के दौरान होने वाले मांगलिक कार्यों में भी सोने की खूब खरीदारी की जाती है. अब इस साल त्योहारों से पहले जिस तरह से सोना सस्ता हुआ है उससे ज्वेलरी के साथ साथ निवेश के लिए भी गोल्ड की खरीद बढ़ने का अनुमान है.
भारत में गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही फेस्टिव सीजन भी फर्राटा लगाने लगता है. ये भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे फायदेमंद दिन माने जाते हैं. इन दिनों लोग जमकर खरीदारी करते हैं और ये खर्च इकॉनमी की रफ्तार को बढ़ा देता है. इस दौरान लोग लग्जरी प्रोडक्ट्स, कपड़ों, गोल्ड और घरों के साथ ही वाहनों को खरीदने पर खूब खर्च करते हैं. लोगों का ये उत्साह गणेश चतुर्थी के साथ ही देखने को मिल रहा है. भारत के इन त्योहारों की खासियत ये है कि इनसे निम्न आय वर्ग को कमाई करने के खूब मौके मिलते हैं. लोग उनसे मिट्टी से बने सामानों के साथ ही सजावट के दूसरे सामान खरीदते हैं जिनसे उनकी जेब में पैसा आता है. इससे इन लोगों की भी खर्च करने की क्षमता बढ़ती है जो आखिरकार खपत आधारित भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मददगार होती है.
इस बार बेहद खास होगा त्योहारी सीजन इस बार का त्योहारी मौसम कुछ ज्यादा ही खास होने जा रहा है. ग्लोबल टेक फर्म 'द ट्रेड डेस्क' के मुताबिक 70 फीसदी भारतीय इस साल त्योहारों के दौरान खर्च बढ़ाने के लिए तैयार हैं. ऐसे लोग पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है. इस उत्साह की वजह ये है कि सर्वे में शामिल 53 परसेंट लोगों की आर्थिक स्थिति में पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है. जाहिर है जब लोगों की आर्थिक हालत बेहतर हो रही है तो उनके लिए खर्च बढ़ाना आसान हो गया है. यही सब खर्च बढ़कर इकोनॉमी की ग्रोथ को बढ़ाएंगें जिससे हर वर्ग के पास पैसा पहुंचेगा और भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की अपनी पोजीशन को ज्यादा मजबूत कर सकेगा.
त्योहारों में 4 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान प्रोफेशनल सर्विसेज नेटवर्क डेलॉय और स्ट्रैट्जी कंसल्टिंग फर्म रेडसीर के मुताबिक 2022 के 45 दिन के त्योहारी सीजन में ग्राहकों ने 3.2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे. इस साल ये आंकड़ा करीब 25 फीसदी बढ़कर 4 लाख करोड़ के पार निकल सकता है. ये कोविड से पहले के साल यानी 2019 के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है. 2019 के त्योहारों में ढाई 2 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
गोल्ड के दाम घटने से बढ़ेगी बिक्री! इस साल बिक्री में बढ़ोतरी आने का भरोसा इसलिए भी जताया जा रहा है क्योंकि मई से अब तक सोने की कीमत करीब 25 फीसदी घटकर 59 हज़ार रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई है जो सोने की बिक्री को बढ़ाने का काम करेगा. त्योहारों में वैसे भी हर साल गोल्ड की डिमांड में इजाफा होता है. नवरात्र के दौरान होने वाले मांगलिक कार्यों में भी सोने की खूब खरीदारी की जाती है. अब इस साल त्योहारों से पहले जिस तरह से सोना सस्ता हुआ है उससे ज्वेलरी के साथ साथ निवेश के लिए भी गोल्ड की खरीद बढ़ने का अनुमान है.
रियल एस्टेट बढ़ाएगा फेस्टिव शॉपिंग की रफ्तार! इस साल त्योहारों के दौरान घरों की बिक्री में भी तेजी आने का अनुमान है. इसकी वजह है कि अब मिलेनियल्स का किराए के घरों के मोहभंग हो चुका है. ऑनरशिप की भावना मजबूत होने से अब ज्यादातर लोग मालिकाना हक हासिल करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में नवरात्र से लेकर दिवाली तक घरों की बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान है. 2022 का फेस्टिव सीजन रियल एस्टेट सेक्टर के लिए 10 साल का सबसे शानदार त्योहारी मौसम साबित हुआ था. अनुमान है कि इस साल 2022 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. इसकी वजह है कि 2023 में अभी तक घरों की बिक्री हर तिमाही ऑल टाइम हाई पर पहुंचती नजर आई है. ऐसे में त्योहारों में शुभ मुहूर्त के चलते मुमकिन है कि ये पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लोगों की बड़े घरों में शिफ्ट होने की चाहत भी डिमांड को बढ़ाने में मददगार हो रही है.
कपड़ों-गाड़ियों समेत सभी सेगमेंट्स में बढ़ेगी बिक्री! इस साल अगस्त के बाद से अपैरल उद्योग में डिमांड वापस लौटती नजर आई है. अब लोग फिर से गैर जरुरी सामानों पर खर्च बढ़ाने लगे हैं. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल त्योहारों में बीते साल के मुकाबले कपड़ों की बिक्री में न्यूनतम 10 फीसदी का इजाफा होगा. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री भी डिस्काउंट और सेल के बहाने से जोर पकड़ रही है. कुछ सेगमेंट्स में तो इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री 25 परसेंट तक बढ़ गई है. इसके भी त्योहारों के दौरान तेज छलांग लगाने के अनुमान हैं. वहीं कार मार्केट भी इस बार के फेस्टिव सीजन में जोरदार डिमांड को पूरा करने के लिए कमर कसकर तैयार है. खासकर एसयूवी की डिमांड ने तो कार मार्केट की काया ही पलटकर रख दी है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.