Femina Miss India 2023: 19 साल की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया, सिर पर सजा 'खूबसूरती का ताज'
AajTak
Femina Miss India 2023: 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं.
Femina Miss India 2023: ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया को अपना विनर मिल गया है. 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं. वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं. इस खास मौके पर नंदिनी को पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया.
कौन बना रनर-अप?
ब्लैक गाउन में नंदिनी ने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. मिस इंडिया के विनर का ताज जहां राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा वहीं, दिल्ली की श्रेया पूंजा (Shreya Poonja) फर्स्ट रनर अप बनीं और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग (Thounaojam Strela Luwang) सेकेंड रनर-अप रहीं.
ब्यूटी पेजेंट में देशभर की लड़कियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन नंदिनी ने सबको पछाड़ते हुए 'खूबसूरती का ताज' अपने नाम कर लिया है. महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया बनकर नंदिनी कई यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी अब मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश को रिप्रेजेंट करेंगी.