Fb और Insta नहीं, डार्क वेब पर इस प्लेटफॉर्म का डेटा बिकता है सबसे महंगा
AajTak
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डार्क वेब पर सबसे ज्यादा महंगा डेटा किस प्लेटफॉर्म का बिकता है. इसमें Fb और Insta नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल वेबसाइट्स है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, LinkedIn का डेटा सबसे ज्यादा कीमत में सेल होता है. बताते चलें कि LinkedIn एक प्रोफेशनल वेबसाइट्स है, जहां यूजर्स अपनी लगभग सभी डिटेल्स को एक्युरेट भरते हैं.
डार्क वेब एक ऐसी जगह है, जहां इंटरनेट यूजर्स का डेटा अलग-अलग दाम में बेचा जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डार्क वेब पर सबसे ज्यादा महंगा डेटा किस प्लेटफॉर्म का बिकता है. इसमें Fb और Insta नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल वेबसाइट्स है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल, Whizcase नाम की एक वेबसाइट्स ने बताया है कि डार्क वेब पर सोशल मीडिया का डेटा किस दाम में बिकता है. इसमें बताया है कि किस प्लेटफॉर्म का क्या दाम है? इसमें एक अकाउंट का एक औसतन दाम निकाला गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डार्क वेबसाइट पर सबसे ज्यादा कीमत LinkedIn के अकाउंट की है. प्राइस लिस्ट में बताया है कि एक यूनिट हैक LinkedIn अकाउंट की कीमत करीब 45 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,738 रुपये) है. इसके बाद फेसबुक और फिर चौथे नंबर पर इंस्टाग्राम का नंबर आता है.
ये भी पढ़ेंः सबसे बड़ा डेटा लीक! Dark Web पर 81.5 करोड़ भारतीयों की डिटेल्स, हैकर का दावा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेबसाइट्स ने प्राइस लिस्ट की एक टेबल भी शेयर की है और बताया है कि डार्क वेब पर सबसे ज्यादा वैल्यूबल डेटा किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का है. इसमें सोशल मीडिया कैटेगरी में सबसे ऊपर LinkedIn है.
ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud के हुए शिकार, तुरंत की शिकायत और बच गए 17 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.