![FASTag: अब PhonePe पर भी मिलेगी FASTag ऑर्डर करने की सुविधा, ICICI Bank ने की साझेदारी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797139-phonpefastag.jpg)
FASTag: अब PhonePe पर भी मिलेगी FASTag ऑर्डर करने की सुविधा, ICICI Bank ने की साझेदारी
Zee News
अब आप PhonePe से भी FASTag ऑर्डर सकते हैं. हाल ही में, PhonePe ने FASTag जारी करने को लेकर ICICI Bank के साथ साझेदारी की है.
नई दिल्ली: देश में सभी चार पहिया वाहनों के लिए FASTag को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर अब आप बिना FASTag के किसी टोल गेट से गुजरते हैं, तो आपको टोल फीस की दोगुनी कीमत टोल प्लाजा पर चुकानी होगी. कार चालकों की सुविधा के लिए PhonePe ने App पर FASTag ऑर्डर करने की सुविधा शुरू की है. PhonePe ने ICICI Bank के साथ FASTag की सुविधा प्रदान करने के लिए साझेदारी की है.More Related News