![Fast & Furious 9 का ट्रेलर मचा रहा धूम, धुंआधार है John Cena और Vin Diesel की लड़ाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/15/806271-vin-and-john.jpg)
Fast & Furious 9 का ट्रेलर मचा रहा धूम, धुंआधार है John Cena और Vin Diesel की लड़ाई
Zee News
Fast & Furious 9 Trailer Out: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की 9वीं फिल्म ट्रेलर फैंस का दिल जीत रहा है. लोगों को विन डीजल और जॉन सीना के एक्शन शीन खूब भा रहे हैं.
नई दिल्ली: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की 9वीं फिल्म (Fast & Furious 9) का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म का पहला ट्रेलर बीते साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में विन डीजल (Vin Diesel) अपने ही भाई जॉन सीना (John Cena) से टक्कर लेते नजर आएंगे. 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast & Furious 9) फिल्म का डायरेक्शन जस्टिन लिन ने किया है. इससे पहले जस्टिन ने इसी फ्रेंचाइजी की 3, 4, 5 और छठी फिल्म का डायरेक्शन किया था. F9 फिल्म का नया ट्रेलर भी जबरदस्त है. ट्रेलर में कमाल के एक्शन सीन्स नजर आ रहे हैं. फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की और भी फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी स्पीड का खेल देखने को मिलेगा. सड़कों पर दौड़ती कारें इस फिल्म में नजर आएंगी.More Related News