
Family Man बनकर फिर मनोरंजन करेंगे Manoj Bajpayee, सामने आई रिलीज डेट
Zee News
अगर आप मनोज बाजपेयी की फैमिली मैन के दीवाने हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही एक बार फिर मनोज आ रहे हैं 'द फैमिली मैन सीजन 2' (The Family Man 2) लेकर. वेब सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने वेब सीरीज में कदम रखा तो कमाल कर दिया. फैमिली मैन ने पहले ही सबका दिल जीत लिया है और अब एक्टर फिर आ रहे हैं फैमिली मैन के दूसरे सीजन के साथ. जी हां, वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 2' (The Family Man 2) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. Our excitement level is 11/10 Yours? Summer is here, and so is Trailer out tomorrow everyone is asking where is family man, but no one is asking how is family man इस सीरीज को यूं तो पहले रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से देरी की गई और आखिरकार एक बार फिर फैमिली मैन बन कर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, दूसरा सीजन 4 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) — amazon prime video IN (@PrimeVideoIN)More Related News