![Facebook से कोई कर रहा आपको ट्रैक, कर लें ये Settings, रहेंगे सुरक्षित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/20/828079-fb.jpg)
Facebook से कोई कर रहा आपको ट्रैक, कर लें ये Settings, रहेंगे सुरक्षित
Zee News
Facebook न सिर्फ लोगों से जुड़ने और पोस्ट शेयर करने का एक प्लेटफॉर्म है. बल्कि इस पर लोगों की प्रोफाइल भी मौजूद होती है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति के बारे में कई तरह की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है. Facebook के जरिए पिछले कुछ सालों में कई डाटा लीक के मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: Facebook न सिर्फ लोगों से जुड़ने और पोस्ट शेयर करने का एक प्लेटफॉर्म है. बल्कि इस पर लोगों की प्रोफाइल भी मौजूद होती है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति के बारे में कई तरह की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है. Facebook के जरिए पिछले कुछ सालों में कई डाटा लीक के मामले सामने आए हैं. यही नहीं, Facebook आपकी डेली एक्टिविटी को भी ट्रैक करते रहता है. हम आपको Facebook App और वेबसाइट में आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपकी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पाएगा. Facebook App में ये करें सेटिंग्स में बदलाव -अपने Facebook ऐप को मैनेज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा. सेटिंग्स में आपको स्क्रॉल करके ‘Apps’ पर जाना होगा - इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल हुए ऐप्स में से Facebook ऐप पर जाना होगा - App पर क्लिक करके परमिशन वाले टैब पर टैप करना होगा -परमिशन वाले विकल्प में अगर आपने ऐप को अपने स्मार्टफोन के कैमरे, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स आदि में से किसी को परमिशन दिया होगा तो वो वहां दिखेगा -आप ऐप को दिए गए परमिशन को हटा सकते हैं, जिसके बाद Facebook ऐप आपके स्मार्टफोन का कोई भी डेटा कलेक्ट नहीं कर सकेगा.More Related News