Facebook के बाद आज भारत में Twitter रहा डाउन, कल Gmail भी नहीं कर रहा था काम
AajTak
फेसबुक और गूगल के बाद आज Twitter की सर्विस भी भारत में डाउन हो गई थी. देश में कई यूजर्स के लिए बुधवार को ट्विटर काम नहीं कर रहा था. यूजर्स को लॉगिन करने और फीड एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी.
फेसबुक और गूगल के बाद आज Twitter की सर्विस भी भारत में डाउन हो गई थी. देश में कई यूजर्स के लिए बुधवार को ट्विटर काम नहीं कर रहा था. यूजर्स को लॉगिन करने और फीड एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी.
Downdetector के अनुसार ट्विटर बुधवार की सुबह डाउन रहा. ये सर्विस फिलहाल ठीक हो गई है क्योंकि इसको लेकर अब कोई शिकायत नहीं आ रही है.
डाउन डिटेक्टर के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजे ट्विटर आउटेज का शिकार हो गया. इसके कुछ घंटे के बाद कई और लोगों के लिए भी ये सर्विस डाउन हो गई. लगभग 459 लोगों ने ट्विटर आउटेज को सुबह 8 बजे रिपोर्ट किया था.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.