EXCLUSIVE, Saurabh Kumar: 'लगे रहो!' का मंत्र और रेल पटरियों से टीम इंडिया तक का सफर, जानिए सौरभ कुमार की कहानी
AajTak
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में उत्तर प्रदेश के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को भी जगह मिली है. सौरभ ने aajtak.in से बात की औऱ अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.
आपका माइंडसेट, आपकी सोच और आपकी लगन ही आपको सफलता तक पहुंचा सकती है. ऐसे शब्द एक मोटिवेशनल स्पीकर से सुने जा सकते हैं. कभी-कभी ये शब्द जिंदगी में भी सामने नजर आ जाते हैं. खुद की सोच, खुद का डिसिप्लिन और खुद की मेहनत से इंसान अपने हर सपने की तरफ सफलता से आगे बढ़ सकता है. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बड़ौत में जन्मे सौरभ कुमार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. उन्होंने बड़ौत में रेल की पटरियों से भारतीय टेस्ट के सदस्य बनने तक की अपनी यात्रा के बारे में बातचीत की.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.