Exclusive: 'कई जगह AAP से ज्यादा वोट कांग्रेस को...', बोले BJP सांसद मनोज तिवारी
AajTak
दिल्ली चुनाव पर मनोज तिवारी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है.आम आदमी पार्टी पर वार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया ने पड़पटगंज की सीट छोड़ी थी तो वो तभी चुनाव हार गए थे, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अगर अपंनी सीट हार जाएं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. देखिए VIDEO
कांग्रेस द्वारा आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में बड़ा विवाद हो गया. एक तरफ जहां राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी का नाम गलत लिया तो दूसरी तरफ उनके बेटे भूदेव चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी गई. भूदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि - सुरक्षाकर्मियों ने धक्के मारकर हटाया. वहीं विपक्ष भी कांग्रेस पर निशाना साध रहा है. VIDEO
झुकी हुई निगाहें, पैरों में बेड़ियां, हाथों में हथकड़ियां और दिल में ढेर सारा गुस्सा और जिल्लत. कहानी जसपाल की है. अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिका वायु सेना के मालवाहक विमान C-17 से उतरने वाले 36 साल के जसपाल जुलाई में अमेरिका के लिए निकले थे. यहां पहुंचने में 6 महीने लग गए. इस बीच ब्राजील में उन्होंने 5 से 6 महीने गुजारे. यहां से अमेरिकी बॉर्डर में घुसते ही यूएस बॉर्डर पेट्रोल पुलिस की नजर उन पर पड़ी.
गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपनी मां के साथ आइसक्रीम खाने निकला दो साल का बच्चा खुले गटर में गिर गया. तेज बहाव वाले गटर में गिरे बच्चे की तलाश में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हैं, लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन रेस्क्यू में जुटा है.
दिल्ली चुनाव पर मनोज तिवारी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है.आम आदमी पार्टी पर वार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया ने पड़पटगंज की सीट छोड़ी थी तो वो तभी चुनाव हार गए थे, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अगर अपंनी सीट हार जाएं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. देखिए VIDEO