
Ex गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर सवाल सुन चुप हुए Vivek Oberoi, कमेंट से बचे, कहा- 'ये खत्म हो चुका है लेकिन...'
AajTak
एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय पूछा गया- अगर करियर की शुरुआत में एक्स गर्लफेंड ऐश्वर्या राय संग रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया होता तो? इस सवाल पर एक्टर ने कुछ भी कहने से मना किया. एक्टर के मुताबिक, ऐश्वया संग उनका रिश्ता खत्म हो गया है. बातचीत में विवेक ने यूथ को करियर को लेकर अहम सलाह भी दी.
एक वक्त था जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के प्यार में थे. मगर उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया. विवेक की लाइफ का वो फेज काफी मुश्किलों भरा रहा था. ऐश्वर्या संग उनकी लव लाइफ की कंट्रोवर्सी का विवेक के फिल्मी करियर पर असर पड़ा था. शायद इसीलिए विवेक सालों बाद भी उन दिनों के बारे में बात करना नहीं चाहते.
ऐश्वर्या पर सवाल सुन चुप हुए विवेक एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने अपने फिल्मी करियर के साथ पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स भी खोले. विवेक से पूछा गया- अगर करियर की शुरुआत में एक्स गर्लफेंड ऐश्वर्या राय संग रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया होता तो? इस सवाल पर एक्टर ने कुछ भी कहने से मना किया. ऐसा इसलिए क्योंकि विवेक के लिए लाइफ का ये चैप्टर अब खत्म हो चुका है. वे कहते हैं- ऐसा नहीं है कि मैं इस सवाल का जवाब दूंगा, क्योंकि ये हो चुका है और खत्म हो गया है. विवेक ओबेरॉय ने अपने जवाब में यूथ को अहम सलाह भी दी.
विवेक ने क्या सलाह दी? बॉलीवुड बबल से बाचतीत में विवेक ने कहा- किसी भी यूथ, जो भी यंग टैलेंट हैं, जो इसे देख रहे हैं, जिंदगी में एक बात को हमेशा याद रखो, अगर आप जिंदगी में अपने काम को लेकर कमिटेड और फोकस हैं और अपना सौ फीसदी दे रहे हो, ये हर जगह होते मैंने देखा है, मेरी बस यही सलाह है कि अगर वे आपके प्रोफेशनलिज्म पर अटैक नहीं कर सकते, आपके टैलेंट पर अटैक नहीं कर सकते, अगर आपके काम पर अटैक नहीं कर सकते, उन्हें कोई मौका मत दो कि वे किसी दूसरी चीज पर अटैक करें और आपका फोकस शिफ्ट करें. ऐसा मत करो, यह आपके लिए और आपके करियर के प्रति आपकी कमिटमेंट का अपमान होगा.
इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया कि क्यों ऐश्वर्या राय संग रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने कभी निजी जिंदगी पर बात नहीं की? इसके जवाब में विवेक ने कहा- मैंने महसूस किया है अगर आप नहीं चाहते कि लोग आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, अगर आप इसे लेकर सेंसिटिव हैं, तो आपको इसे पब्लिक में प्रोजेक्ट भी नहीं करना चाहिए.
जब आमने-सामने आए थे सलमान-विवेक विवेक और ऐश्वर्या राय का 2003 में ब्रेकअप हुआ था. विवेक का आरोप था कि एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने उन्हें ऐश्वर्या को डेट करने पर धमकाया था. जिससे विवेक के करियर पर भी असर पड़ा था. सलमान-ऐश्वर्या और विवेक को लेकर हुई इस कंट्रोवर्सी ने खूब बवाल काटा था. सलमान और विवेक आमने सामने आ गए थे. विवेक का यूं सलमन खान से पंगा लेना उनके करियर को बर्बाद कर गया था. खैर, मूव ऑन करने के बाद विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी की और ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से. दोनों एक्टर्स अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.