EV Fire Case: कंपनियों पर सरकार सख्त, पहले लगाई नई लॉन्चिंग पर रोक, अब मांगी ये डिटेल!
AajTak
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई दुर्घटनाओं के बाद सरकार EV कंपनियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. पहले उसने ईवी कंपनियों को नए मॉडल्स की लॉन्चिंग करने से मना किया और अब उसने इन कंपनियों से कई डिटेल्स मांगी है.
देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की एक के बाद एक कई घटनाएं हुई. इसके बाद इन वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे, तो सरकार ने भी तुरंत हरकत में आते हुए कंपनियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है.
मांगी सेफ्टी, क्वालिटी की डिटेल
आग की घटनाओं के बाद सरकार ने यूं तो EV Makers के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. लेकिन अब सरकार ने कंपनियों से उनके द्वारा अपनाए जाने वाले सेफ्टी मैकेनिज्म और क्वालिट स्टैंडर्ड पर विस्तृत जानकारी मांगी है. ईटी ने खबर दी है कि हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर कंपनियों के साथ एक बैठक की. इसके बाद मंत्रालय ने एक लिखित आदेश जारी कर कंपनियों से उनके सेफ्टी और क्वालिटी कंट्रोल्स की डिटेल मांगी है.
लगा चुकी है नई लॉन्चिंग पर रोक
इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को नए मॉडल लॉन्च करने से फिलहाल रोक दिया है. अभी इस मामले में सरकार ने DRDO के नेतृत्व घटनाओं की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उसे इनमें कमी लाने के लिए उपाय सुझाने के लिए कहा गया है. ऐस में मंत्रालय का कहना है कि जब तक ये जांच पूरी ना हो जाए कंपनियों को नए वाहन लॉन्च नहीं करने चाहिए.
Nitin Gadkari कह चुके हैं खरी-खरी
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.