
Esha Gupta का स्टाइल देख लोगों के उड़े होश, 'The Nun' से किया जा रहा कंपेयर
Zee News
Esha Gupta हमेशा से अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती रही हैं. ऐसे में अचानक उनके बोल्ड लुक्स ने सबका ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस की एक ऑल ब्लैक लुक बेहद चर्चा में है और लोग उनकी जमकर खिल्ली भी उड़ा रहे हैं.
Esha Gupta Viral Video: 'बदनाम आश्रम' में सोनिया के किरदार से आग लगाने वाली ईशा गुप्ता हमेशा से ही अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती रही हैं. चाहे टॉपलेस फोटोशूट हो या रीविलिंग कपड़ों में वीडियो वो अपने फिगर औऱ बॉडी को फ्लॉन्ट करने से बिलकुल नहीं घबराती हैं. ऐसे में उनका एक तड़कता भड़कता वीडियो सामने आया है.
ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक कंप्लीट ब्लैक ड्रेस पहनी. इस ड्रेस की खासियत ये थी कि ये साड़ी और गाउन का कॉम्बिनेशन थी. सिर पर पल्लू और नीचे से प्लाजो की फील देने वाली इस ड्रेस में ईशा की कमर और चेहरे के अलावा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था. ऐसे में उनकी इस लुक की बहुत खिल्ली उड़ाई गई.