![EPFO: पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई जा सकती है मासिक पेंशन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/03/15/1077056-epfo.jpg)
EPFO: पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई जा सकती है मासिक पेंशन
Zee News
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अंशधारकों के लिए जरूरी खबर है. उनकी मासिक पेंशन में इजाफा हो सकता है. इसे लेकर संसद की एक समिति ने मंगलवार को सिफारिश भी की.
नई दिल्लीः EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अंशधारकों के लिए जरूरी खबर है. उनकी मासिक पेंशन में इजाफा हो सकता है. इसे लेकर संसद की एक समिति ने मंगलवार को सिफारिश भी की. संसद की एक समिति ने कहा कि ईपीएफओ की पेंशन योजना के तहत अंशधारकों को न्यूनतम मासिक पेंशन के रूप में 1,000 रुपये देना बहुत कम है. ऐसे में यह जरूरी है कि श्रम मंत्रालय पेंशन राशि बढ़ाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाए.
आठ साल पहले तय की गई थी राशि श्रम पर संसद की स्थायी समिति ने अनुदान मांग 2022-23 पर संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘आठ साल पहले तय की गई 1,000 रुपये की मासिक पेंशन अब काफी कम है.’ संसदीय समिति के अनुसार श्रम और रोजगार मंत्रालय के लिए जरूरी है कि वह उच्च-अधिकार प्राप्त निगरानी समिति की सिफारिश के अनुसार वित्त मंत्रालय से पर्याप्त बजटीय समर्थन को लेकर मामला आगे बढ़ाए.