EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स की मुश्किल की आसान, अब भटकने की जरूरत नहीं... घर बैठे झटपट हो रहा काम
AajTak
EPFO Online Life Certificate: पहले पेंशनर्स को हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन इस मुश्किल को खत्म करने के लिए ईपीएफओ ने पेंशनर्स को खास सुविधा दी हुई है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अपने 78 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को राहत देते हुए नियमों में कई तरह के बदलाव (Rule Change) किए हैं. इनमें एक सुविधा है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट यानी DLC, जिसने पेंशन प्रोसेस बेहद आसान बनाया है. दरअसल, ईपीएफओ बायोमेट्रिक आधारित डीएलसी स्वीकार करता है. इसके लिए पेंशनभोगी को किसी बैंक, डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि हर साल जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे ही सब्मिट हो जाता है.
लगातार बढ़ रही यूजर्स की संख्या
EPFO की इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले पेंशनर्स की तादाद में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बीते 8 जून को PIB द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों पर गौर करें, तो फेशियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी आधारित डीएलसी जमा कराने वाले पेंशनर्स की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 में 2.1 लाख थी, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में ये तेजी से बढ़कर 6.6 लाख हो गई. यानी सालाना आधार पर इसमें तीन गुना का उछाल आया है.
ऑफिसों के चक्कर लगाने से मिली निजात
Digital Life Certificate ने पेंशनर्स को ये बड़ी सुविधा दी है और पहले उन्हें जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ऑफिसों के जो चक्कर काटने पड़ते थे, उसका झंझट ही खत्म कर दिया है. इस जरूरी काम को अब घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) की मदद से जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकेगा. लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने में पेंशनर्स को आने वाली तमाम परेशानियों और लगातार मिलने वाली शिकायतों के चलते EPFO ने साल 2015 में अपने पेंशनधारकों के लिए डीएलसी सर्विस मुहैया कराई थी.
साल 2022 में FAT की सुविधा
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.