
Emraan Hashmi को नहीं मिलेगा 'सीरियल किसर' वाली इमेज से छुटकारा, Chehre से फिर सामने आया इंटीमेट सीन
Zee News
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कहा था कि लगता है 'सीरियल किसर' के टैग से आखिरकार मुझे छुटकारा मिलने वाला है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इमरान का ये टैग नहीं हटने वाला है.
नई दिल्ली: 'चेहरे' (Chehre) को लेकर बज बना हुआ है. आए दिन फिल्म से जुड़े पोस्ट सामने आ रहे हैं. पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर चर्चाएं तेज थीं और अब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बयान को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इमरान ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सीरियल किसर वाली इमेज अब बदलने वाली है, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा. दरअसल, इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' (Chehre) का एक सीन हमारे हाथ लगा है, जिसमें वे पूल में क्रिस्टेल डीसूजा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वे इस सीन में उनके काफी करीब हैं और इसे देखकर लग रहा है कि वो उन्हें किस करने वाले हैं. ऐसे में ये साफ हो गया है कि इमरान (Emraan Hashmi) एक बार फिर सीरियल किसर के अवतार में दिखेंगे. क्रिस्टेल डीसूजा (Krystle D'Souza) इमरान की प्रेमिका के किरदार में नजर आ रही हैं. साथ ही फिल्म में चल रहा खतरनाक खेल कहीं न कहीं उन्हीं से जुड़ा नजर आ रहा है. वैसे इमरान का कहा था कि लगता है 'सीरियल किसर' के टैग से आखिरकार मुझे छुटकारा मिलने वाला है.More Related News