
Emerging Women's Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिन होगी भारत-PAK की भिड़ंत
AajTak
इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. हॉन्गकॉन्ग में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 सदस्यीय टीम की कप्तानी श्वेता सहरावत करने जा रही हैं. इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेंगी, जो 17 जून को होगा.
हॉन्गकॉन्ग में 12 जून से खेले जाने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 14 सदस्यीय टीम की कप्तानी श्वेता सहरावत करने जा रही हैं. इस टूर्नामेंट में भारत-ए टीम अपना पहला मुकाबला 13 जून को मेजबान हॉन्गकॉन्ग से खेलेगी. इस टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेंगी, जो 17 जून को होगा.
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा , 'अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है.'
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces India ‘A’ (Emerging) squad for ACC Emerging Women’s Asia Cup 2023. #WomensEmergingTeamsAsiaCup #ACC More Details 🔽https://t.co/Xffh1IW5JJ
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया गया है. ग्रुप-ए में भारत को हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड-ए, पाकिस्तान-ए के साथ रखा गया है, जबकि बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए , मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ग्रुप-बी में हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा.
भारत-ए टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल जनवरी में आईसीसी अंडर-19 वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा ने की थी, जबकि श्वेता के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले थे. श्वेता सेहरावत ने सात मुकाबलों में 99 की अद्भुत औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 297 रन बनाए.
भारत-ए (इमर्जिंग टीम): श्वेता सहरावत ( कप्तान ), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास साधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.